COVID Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 2,124 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। आज आए मामले कल के मुकाबले 26.8 फीसदी ज्यादा है। ताजा अपडेट के अनुसार एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 14,971 हो गया है। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश का संक्रमण डेली पॉजिटिविटी रेट 0.46 फीसदी और रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 2,124 नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,31,42,192 पहुंच गया है।

COVID Update: राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहा कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 418 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की जान चली गई है। वहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 19,04,240 हो गई है।

COVID Update: 18 साल के 80 प्रतिशत युवाओं को लगी वैक्सीन की पहली डोज
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि देश में 18 साल के युवाओं की वैक्सीनेशन काफी तेजी से पूरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 18 साल के कुल 80 प्रतिशत युवाओं को टीके की पहली डोज लग चुकी है।मनसुख मांडविया ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि 5 साल और उससे छोटे उम्र के बच्चों के लिए भी कोविड टीका तैयार कर लिया गया है।

COVID Update: देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पूरी खुराक दी जा चुकी है।
संबंधित खबरें:
Corona Case in India: देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, एक दिन में 2 हजार से कम आए मरीज