देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 लोगों की कोरोना की वजह से मौत से हो गई है। वहीं देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 4,33,62,294 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं। कल यानी बीते गुरुवार को देश में कोरोना के 13,313 मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले कोविड केस में 30.2 फीसदी का उछाल देखा गया है। अबतक देश में कोविड की वजह से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है।
देश में रिकवरी रेट 98.59 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13,029 मरीज ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.07 फीसदी हो गई है।
महाराष्ट्र से आ रहे सबसे ज्यादा Coronavirus केस
बता दें कि, देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 हजार 218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी। इससे राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79 लाख 50 हजार 240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 893 हो गया।

दिल्ली में 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते गुरुवार को कोविड-19 के 1 हजार 934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 फीसदी रही। इस दौरान महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में 4 फरवरी के बाद से यह अब तक संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
संबंधित खबरें :
- Coronavirus Update: चौथी लहर की अटकलों के बीच कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले
- Corona Case in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में 3 हजार से ज्यादा नए मरीज, 7 मौत
- Today Corona Cases Update : कोरोना संक्रमण में आई गिरावट, मामलों की संख्या में 18 फीसदी की कमी