Coronavirus Update: देश में कोरोना की चौथी लहर के जून के अंत तक पीक पर आने की संभावनाएं जताई गई थीं। ऐसे में 40 फीसदी मामलों में इजाफे ने इस ओर बड़ा संकेत दिया है। जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गयी है। सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं।

Coronavirus Update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। बीते 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जो कि हर किसी को डरा दिया है। जिससे केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना डेथ रेट 1.21 फीसदी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32498 है। इससे एक दिन पहले भारत में कोरोना के 5233 नए मरीज सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं।

Coronavirus Update: फिर लगाई जा सकती हैं पाबंदियां
डेली पॉजिविटी रेट 2.13 फीसदी है। इसी तरह वीकली कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी 1.31 फीसदी तक है जो फिलहाल चिंताजनक नहीं है। लेकिन इसमें बढ़ोतरी होती है तो फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो सकता है।
Coronavirus Update: इस बात ने दी राहत
देश में एक तरफ कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ तो दूसरी तरफ रिकवरी रेट ने भी राहत दी है। रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है। भारत में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।

डरा रहे महाराष्ट्र के आंकड़े
देश के जिन राज्यों में कोरोना के आंकड़ों ने चिंता बढ़ाई है उनमें सबसे आगे महाराष्ट्र है। इसके अलावा दिल्ली, केरल में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से नए केसों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है।

सिर्फ महाराष्ट्र से आए 2710 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा डेली केस थे। यहां संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है। अकेले मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे।
संबधित खबरें :
Corona Case in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में 3 हजार से ज्यादा नए मरीज, 7 मौत