Corona Update: देश में Recovery Rate 98 प्रतिशत पहुंची, मामलों में लगातार आ रही है गिरावट

0
480
Corona top news today on Kerala
Corona top news today

Corona Update: देश के अंदर फरवरी का दूसरा सप्‍ताह राहत भरा रहा। इस दौरान कोविड (Corona) के मामलों में गिरावट देखने को मिली। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,02,601 पहुंच गई है। इनमें कल के मुकाबले आज 8,871 केस कम आए हैं। देश में 4,23,07,686 लोग संक्रमणमुक्‍त हो चुके हैं। विभाग के अनुसार 98 प्रतिशत रिकवरी रेट नोट किया गया, जबकि 5,13,843 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। इनमें 24 घंटों के दौरान करीब 119 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

covid 28 feb
Corona Update

7 लाख से अधिक सैंपल टेस्‍ट पूरे

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में बीते रविवार को कोरोना वायरस के लिए 7,23,828 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 76,74,81,346 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही लोगों को रोग से बचाव एवं सतर्कता के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।

देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है। इसी क्रम में अब तक करीब एक अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। दिल्‍ली, एनसीआर, उत्‍तरप्रदेश, उत्‍तराखंड और हरियाणा में टीकाकरण अभियान चलाया। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2,00,11,377 लोग कोरोना की बूस्‍टर डोज (Precaution Dose) भी लगवा चुके हैं।

injection
Vaccination

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here