Corona Update: कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट एक राहत भरी खबर है। बीमारी को फैलने से रोकने और इसकी जांच में तेजी लाने के मकसद से की जा रही कोविड जांच ने भी रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की जांच के करीब 75,18,03,766 सैंपल लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मामले 4,78,882 हैं, स्वस्थ्य हो चुके लोगों की संख्या 4,16,77,641 है, देशभर में अब तक कुल 5,09,011 लोग जान गंवा चुके हैं।
Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 3,502 नए मामले, 17 लोगों ने गंवाई जान
महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के करीब 3,502 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 17 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 78,42,949 हो पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
झारखंड में एक कोरोना संक्रमित की मौत
झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत रविवार को हो गई। जानकारी के अनुसार गुमला के थाना रोड की रहने वाली 65 वर्षीय महिला का इलाज रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, इसी दौरान महिला की मौत हो गयी। रिम्स में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां के न्यू ट्रॉमा सेंटर में 01 मरीज, डेंगू वार्ड में 03 मरीज और पीडियाट्रिक एटू वार्ड में 01 संक्रमित बच्चा भर्ती है।
संबंधित खबरें: