Corona: हाल ही हार्ट बीट से रूकने के मामलों में तेजी आई है।वाराणसी में आयोजित शादी समारोह में नाचने के दौरान एक युवक की जान चली गई।डॉक्टरी जांच में पता चला कि युवक की जान हार्ट अटैक आने की वजह से गई थी। ठीक इसी तरह गाजियाबाद में एक 35 वर्षीय जिम ट्रेनर को अचानक हार्ट अटैक आ गया।मालूम हो कि इससे पूर्व अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और राजू श्रीवास्वत की जान भी ऐसे की गई थी।
हाल ही में दिल्ली के एम्स हार्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद हार्ट बीट फेल होने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।डॉक्टर्स के अनुसार हर व्यक्ति को अपने ब्लडशुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि की जानकारी होनी जरूरी है।एक अध्ययन के बाद ये बात सामने आई है। हालांकि भारत में अभी इससे हो रही मौत के आंकड़े जुटाए नहीं गए हैं। जबकि अब तक कई देशों में इस पर काफी अध्ययन हो चुके हैं।

Corona: जानिए हार्ट बीट फेल होने के कारण
- कोरोना शरीर की कोशिकाओं के ऐसे प्रोटीन से चिपकता है, जोकि दिल में पहुंचते हैं
- ऐसे रोगियों में खून का थक्का जमने का खतरा अधिक होता है
- सावधान रहिये कोरोना संक्रमण दिल की मांसपेशियों को कमजोर कर देता है
- अचानक किसी भी तरह गतिविधियां करने से बचें
- हाल ही में एक स्वास्थ्य पत्रिका के अनुसार कोरोना के दौरान संक्रमितों के आईसीयू में भर्ती होने के बाद से दिल की सूजन का खतरा करीब 20 गुना तक बढ़ गया है।
- यही नहीं होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए लोगों में भी हार्ट फेल होने का खतरा करीब 8 गुना अधिक बढ़ गया है।
Corona: इन देशों में किए जा चुके शोध में खुलासा
- अमेरिका के हयूस्टन फायर विभाग के पास कारेोना काल में अचानक हार्ट बीट रूकने की कॉल की संख्या 45 फीसदी तक बढ़ी है।
- इटली में हुए हालिया अध्ययन के मुताबिक हार्ट बीट रूकने के मामले 77 फीसदी बढ़े हैं
- पेरिस में भी कोरोना के दौरान अस्पताल के बाहर कार्डियक अरेस्ट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है
संबंधित खबरें
- बढ़ते प्रदूषण और घुटती सांसों के बीच बच्चों का रखें खास ध्यान, जानिए Nebulizer का कब और कैसे करें इस्तेमाल?
- चुनौतियों का सामना कर रचा इतिहास, पहली बार दो Transgenders ने संभाला चिकित्सा अधिकारी का दायित्व