G20 में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था रहेगी चौकस, प्रशिक्षण ले रहे Hightech Commando

Commando: दिल्‍ली पुलिस के इस पहले आवासीय कमांडो ट्रेनिेंग सेंटर की स्‍थापना राजस्‍थान के जिले अलवर के अभानपुर गांव में की गई है। करीब 91 एकड़ क्षेत्रफल में फैले सेंटर में विश्‍वस्‍तरीय प्रशिक्षण की सुविधाएं मौजूद हैं।

0
64
Commando training for G-20
Commando training for G-20

Commando: जी-20सम्‍मेलन से पूर्व और कार्यक्रम के दौरान राजधानी के चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था मजबूत रहेगी।इसके लिए खासतौर से हाईटेक कमांडो तैयार किए जा रहे हैं,जोकि आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होंगे।उन्‍हें सेना की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।दिल्‍ली पुलिस के करीब 2 हजार जवानों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है।जिन्‍हें राजस्‍थान के अलवर में ट्रेनिंग दी जा रही है।ट्रेनिंग में अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ महिला जवान को भी शामिल किया गया है।

 Commando training news
G20 Summit security.

Commando: इन हथियारों को चलाना सीखेंगे कमांडो

Commando: कमांडो ट्रेनिंग दिल्‍ली में आतंकवादी हमलों को रोकने, किसी खतरे को टालने के लिए दी जा रही है।इसके तहत कमांडो को मार्शल आर्ट, हैंड टू हैंड कॉम्‍बैट के अलावा कई प्रकार हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्‍लाक, 9एमएम पिस्‍टल, ब्राउनिंग, इंसास, राइफल, एके-47 राइफन, 7.62 राइफल, हेकलर एंड कोच एमपी-5 गलन और स्‍नाइपर राइफल से निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Commando: 91 एकड़ भूमि पर तैयार किया प्रशिक्षण शिविर

commando 3 min
Security during G20

Commando: दिल्‍ली पुलिस के इस पहले आवासीय कमांडो ट्रेनिेंग सेंटर की स्‍थापना राजस्‍थान के जिले अलवर के अभानपुर गांव में की गई है। करीब 91 एकड़ क्षेत्रफल में फैले सेंटर में विश्‍वस्‍तरीय प्रशिक्षण की सुविधाएं मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here