G20 Summit and Shi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट में शामिल नहीं होंगे।इस बाबत चीन ने आधिकारिक तौर पर भारत को सूचित कर दिया है। हालांकि एक चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे। एक दिन पूर्व तक जी-20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने बताया था कि भारत समिट में शी जिनपिंग की उपस्थिति पर चीन से लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है।

G20 Summit and Shi Jinping: भारत में G20 में शामिल न होने वाले दूसरे नेता बने
G20 Summit and Shi Jinping: ये पहला मौका है जब शी जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि जिनपिंग इस साल हो रहे G20 में शामिल न होने वाले दूसरे नेता बन गए हैं।
उनसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थ होंगे।रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।
G20 Summit and Shi Jinping: BRICKS Summit में हुई थी भेंट

भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा था, कि पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को भारत-चीन बॉर्डर पर चल रही गहमागहमी को लेकर अवगत कराया था। उनकी और पीएम मोदी की आखिरी भेंट ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी।
संबंधित खबरें
- G20 Summit के दौरान विदेशी मेहमान चखेंगे देसी स्वाद, 120 शेफ बनाएंगे 500 डिश, जानिए अतिथियों के लिए क्या-क्या परोसा जाएगा?
- G20 Summit के दौरान सरोजिनी नगर मार्केट में विशेष प्रबंध, विदेशी पर्यटकों को मिलेगा 50 फीसदी तक डिस्काउंट!