Pashmina Roshan: रोशन परिवार का बॅालीवुड में बोलबाला है। चाहे अभिनय हो, निर्देशन हो या संगीत, रोशन परिवार ने हर सेक्टर में अपनी पहचान बनाई हैं। जहां ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग में टॉप पर काबिज हैं, तो वहीं उनके पिता-निर्देशक राकेश रोशन ने हमें 90 और 2000 के दशक की कुछ सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने भी अपने करियर के दौरान हमें दर्जनों सदाबहार गाने दिए हैं। और अब, रोशन परिवार का एक और सदस्य बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है।
कौन हैं Pashmina Roshan?
संगीत निर्देशक राजेश रोशन और कंचन रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ब्लॉकबस्टर कॉलेज रोमांस फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल के साथ अभिनय की शुरुआत करेंगी। फिल्म में पश्मीना अमृता राव का किरदार निभाएंगी।

फिल्म के बारे में बात करते हुए पश्मीना रोशन ने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है बरसों की कड़ी मेहनत का फल मिल रहा हैl मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, नर्वस भी हूंl यह मेरा पहली बार ऑनस्क्रीन डेब्यू होगाl’

ऋतिक रोशन की चचेरी बहन इश्क विश्क रीबाउंड’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैंl पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी हैंl कई बार ऋतिक रोशन को पश्मीना रोशन संग फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते देखा गया हैl

पश्मीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैंl सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैl

बता दें कि पश्मीना रोशन ने एक्टिंग सीखी हुई हैl ग्लैमर के मामले में भी पश्मीना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैंl पश्मीना रोशन के अलावा इस फिल्म में रोहित सराफ, जिबरान खान और नैला गरेवाल होंगी। फिल्म की स्टोरी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक कॉलेज ड्रामा होगी।

यह भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala की टीम से म्यूजिक डायरेक्टर्स को मिली चेतावनी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात