Vikram Vedha Teaser Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच जंग देखने को मिल रहा है।

Vikram Vedha के टीजर में दिखा ऋतिक का दमदार अवतार
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है। फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं ऋतिक गैंग्स्टर के किरदाम में नजर आएंगे। टीजर की बात करें तो 1 मिनट 46 सेकेंड के इस टीजर के शुरुआत में ऋतिक रोशन की सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ जमकर भिंड़त होती है।
फिल्म में ऋतिक रोशन जहां वेधा की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं सैफ विक्रम का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 2017 की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। सुपरहिट फिल्म में आर माधवन ने नेक पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभाई थी जबकि विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें:
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुई Allu Arjun की ‘Pushpa-2’ की शूटिंग!