Urvashi Rautela हुई Oops Moment का शिकार, यहां देखें दुबई के होटल का ये पूरा VIDEO

Actress Urvashi Rautela को 7 Star Hotel बुर्ज अल अरब के टॉप पर शानदार परफॉर्मेंस के दौरान ड्रेस खिसकने की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा। बताया जा रहा है इस इवेंट के बाद उर्वशी इंटरनेशनल लेवल की सबसे महंगी इंडियन स्टार बन गई हैं.

0
332
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

Actress Urvashi Rautela की खूबसूरती से आज हर कोई वाकिफ है। 2015 में Miss Universe का खिताब अपने नाम कर चुकी उर्वशी रौेतेला को इनके डांस, गाने और एक्टिंग स्किल के लिए हर कोई जानता है। अपने डांस और गाने की बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है। इनको इनके ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार उनका ये वीडियो वायरल होने का कारण कुछ और ही है।

ड्रेस की वजह से Urvashi Rautela हुईं शर्मिंदा

हाल ही में Urvashi Rautela ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी स्टेज पर गाना गा रही है और डांस भी कर रही हैं। लेकिन अचानक उनकी ड्रेस नीचे की ओर खिसकने लगती है। किसी तरह डांस करते हुए उर्वशी अपनी ड्रेस को ऊपर की ओर खींच रही है।

Screenshot 2022 04 25 131815

दुबई के होटल का वीडियो

बताया जा रहा है कि Urvashi Rautela का ये वायरल वीडियो दुबई का है। उर्वशी को एक्सपो 2020 के इवेंट में बुलाया गया था। इस इवेंट में उर्वशी ने परफॉर्म किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। दुनिया के इकलौते 7 Star Hotel बुर्ज अल अरब के टॉप पर शानदार परफॉर्मेंस किया। एक्ट्रेस ने इस मौके पर लगभग 50,000 लोगों के सामने गाना गाया जिसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले।

Screenshot 2022 04 25 131855

शिमरी गाउन में Urvashi Rautela लग रही थी बेहद बोल्ड

इस इवेंट में Urvashi Rautela ने Off-Shoulder शिमरी ड्रेस पहना हुआ है। साथ ही सिंपल हेयरस्टाइल के साथ स्टेटमेंट वाले ईयरिंग्स पहने हुए थे। इनका पूरा लुक काफी बोल्ड लग रहा था और हमेशा की तरह वो शानदार लग रही थी। इस इवेंट में शामिल होने के बाद उर्वशी इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करने वाली सबसे महंगी स्टार बन गई हैं।

संबंधित खबरें:

आलिया और रणवीर सिंह की ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ की रिलीज डेट आई सामने, करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

गर्मी में बिकिनी पहनकर पूल में इंजॅाय करती दिखीं Aamir Khan की बेटी Ira Khan, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here