Happy Birthday Tiger Shroff: Heropanti 2 से लेकर Ganapath तक ये हैं टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों के नाम

0
438
Tiger Shroff
Happy Birthday Tiger Shroff

Happy Birthday Tiger Shroff: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर बॉलीवुड एक्टर ‘जैकी श्रॉफ’के बेटे हैं। टाइगर श्रॉफ ने बॅालीवुड में अपनी काफी अच्छी पहचान बना ली है। उनके डांस की पूरी दुनिया दिवानी हैं। एक्टिंग से लेकर एक्शन सीन तक टाइगर हमेशा लोगों का दिल जीतते आए हैं। टाइगर के करियर की बात करें तो टाइगर ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ (Heropanti) से अपने करियर की शुरुआत की हैं। ये कहना गलत नही होगा कि उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

R 6

टाइगर के चाहने वाले इस दुनिया में बहुत लोग है। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है। अभी तक उन्होंने वॉर (War), स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Students Of The Year) जैसी कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। टाइगर के गाने भी सभी हिट होते है। आज उनका जन्मदिन है तो आइए नजर डालते है उनकी आने वाली फिल्मों पर।

Tiger Shroff की अपकमिंग फिल्मों के नाम

Baghi 4:
टाइगर श्रॉफ बाघी के चौथे सीजन में प्रमुख भूमिका करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और अहमद खान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि अहमद खाने ने फिल्म बाघी का दूसरे और तीसरे सीजन का भी निर्देशन किया था।

Tiger Shroff

Heropanti 2:
टाइगर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत हीरोपंती से की थी। उन्हें इस फिल्म से काफी पहचान भी मिली। यह फिल्म 2014 में आई थी। टाइगर इसके सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं। एक्ट्रेस तारा सुतारिया हीरोपंती 2 में उनके साथ नजर आने वाली हैं। बता दें कि ‘हीरोपंती-2’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

Tiger Shroff
Tiger Shroff

तारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें टाइगर और तारा की जोड़ी काफी धांसू लग रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए तारा ने लिखा- “हमारी फिल्म का नया पोस्टर आ गया है। साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंती-2’ ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।” फिल्म के निर्देशक अहमद खान है।

Ganapath:
विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपति भी मुख्य भूमिका में कृति सेनन भी है। दोनों ने नवंबर में ब्रिटेन में गणपति की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणपति का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी द्वारा एक पोस्ट-महामारी डिस्टोपियन युग में गुड कंपनी सेट के सहयोग से किया जा रहा है। गणपथ में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। मालूम हो कि कृति और टाइगर ने हीरोपंती (2014) से एक साथ अपने करियर शुरुआत की। 

यह भी पढ़ें:

Disha Patani ने ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की फोटो, Tiger Shroff का आया ये रिएक्शन

Tiger Shroff और Tara Sutaria की फिल्म HeroPanti 2 इस तारीख को हो रही है रिलीज, Action सीन करते नजर आएंगे एक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here