पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इस हादसे के बाद सिंगर के सभी शो पोस्टपोन कर दिए गए है। एपी ढिल्लों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

AP Dhillon को लगी चोट
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,‘कैलिफोर्निया में मेरे सभी फैंस को ये बताने में दिल टूट रहा है कि SF और LA में मेरे शोज पोस्टपोन किए जा रहे हैं, क्योंकि टूर के दौरान मैं अचानक घायल हो गया हूं। मैं ठीक हूं। मैं जल्द ही पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा। हालांकि, मैं इस समय परफॉर्म करने में असमर्थ हूं। मैं आप सबसे मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड था’।

एपी ढिल्लों ने आगे लिखा, ‘लेकिन जो असुविधा आप लोगों को हुई है, मैं उसके लिए माफी चाहता हूं। कुछ हफ्तों बाद मैं आपसे मिलूंगा। अपने टिकट संभालकर रखिएगा। वो नए शेड्यूल किए गए शोज के लिए वैलिड रहेंगे।’ एपी ढिल्लों द्वारा शेयर किए गए फोटो में सिंगर अस्पताल के बेड पर जख्मी हालत में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एपी ढिल्लों का असली नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। एपी ढिल्लों सिंगर के साथ-साथ रैपर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं।
यह भी पढ़ें:
Hansika Motwani Wedding: जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी हंसिका मोटवानी, वेडिंग डेट आई सामने!