Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह और सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। माता रानी के दर्शन करने के लिए शाहरूख खान बुधवार को कटरा पहुंचे। मालूम हो कि इससे पूर्व भी शाहरुख खान माता के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। फिल्म पठान रिलीज होने से पहले शाहरूख अपने दोस्तों के साथ बीते दिसंबर में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान लोग उनको पहचान न सकें, शाहरुख खान ने काला चश्मा लगाया था और मास्क लगाकर मंदिर में पहुंचे थे। इसके बावजूद शाहरुख खान की एक वीडियो वायरल हुई।
Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसके एक वीडियो में एक सुरक्षा गार्ड फोटोग्राफरों से कोई तस्वीर न लेने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहा है। जहां शाहरुख एक कार से साफ तौर से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो फुटेज में शाहरुख खान को सुरक्षा गार्डों से घिरे हुए मंदिर की तरफ आगे बढ़ते देखा जा सकता है।
संबंधित खबरें