Sanjay Chouhan Passes Away: ‘पान सिंह तोमर’ के स्क्रिप्ट राइटर संजय चौहान का निधन, 62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

0
193
Sanjay Chouhan Passes Away
Sanjay Chouhan Passes Away

Sanjay Chouhan Passes Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि पान सिंह तोमर के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। संजय बीते काफी सालों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उनका निधन 12 जनवरी को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ है।

Sanjay Chouhan Passes Away
Sanjay Chouhan Passes Away

Sanjay Chouhan Passes Away: संजय चौहान एक पत्रकार भी थे

संजय को पान सिंह तोमर के अलावा मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘धूप’, ‘साहेब बीवी गैंगस्टर’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों को लिए भी जाना जाता है। इतना ही नहीं उन्हें ‘आई एम कलाम’ के लिए बेस्ट स्टोरी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। राइटर के साथ संजय एक पत्रकार भी थे। संजय ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में एक पत्रकार के तौर पर की थी।

13 01 2023 sanjay chouhan 23293832

संजय अपने पीछे अपनी पत्नी सरिता और बेटी सारा चौहान हो छोड़ गए हैं। संजय चौहान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे किया गया।

यह भी पढ़ें:

Shehnaaz Gill को क्यों आई मम्मी की याद? शूटिंग के दौरान अचानक चिल्लाने लगीं अम्मा अम्मा

Shehzada Trailer: शहजादा का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे कार्तिक आर्यन