Samrat Prithviraj Box Office Day 1: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म का प्रमोशन काफी जोरो-शोरो से किया गया था हालांकि इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद, और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पहले दिन उम्मीद पर खरा नहीं उतरी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन ने 10.50 से 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि उम्मीद से काफी कम है।
Samrat Prithviraj का नहीं चला जादू
फिल्म रिलीज से पहले अनुमान लगाया गया था कि मूवी पहले दिन 16 करोड़ का बिजनेस करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने पहले दिन इससे ज्यादा कमाई करते हुए 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त और मानव विज स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ करीब 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी है।

बताते चले कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने सिनेमाघरों से ट्वीट शेयर किए थे। जिसे देख ऐसा लग रहा था कि फैंस को अक्षय की ये फिल्म पसंद आई। अक्षय अभिनीत यह फिल्म महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी बताती है।

Samrat Prithviraj को फैंस ने बताया था ब्लॉकबस्टर
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दर्शकों को काफी पसंद आई है। फैंस ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज की जमकर तारीफ की हैं। हालांकि फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म हिंदू राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। यह फिल्म रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है। इसमें सन् 1540 में जन्मे सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: