‘Rula Deti Hai’ गाने का पोस्टर हुआ रिलीज, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra संग रोमांस करती नजर आएंगी Tejasswi Prakash

0
442
Karan Kundrra
‘Rula Deti Hai’ गाने का पोस्टर हुआ रिलीज

टेलीविजन की सबसे प्यारी जोड़ी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में ‘रुला देती है’ (Rula Deti Hai) गाने का पोस्टर (Rula Deti Hai Poster Released) रिलीज किया गया है। पोस्टर में तेजस्वी और करण मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस फेम इस कपल (Bigg Boss Fame Couple) को लाखों लोग पसंद करते है। ऐसे में जब से गाने का पोस्टर रिलीज किया गया तब से TEJRAN के फैंस इस गाने के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Karan Kundrra संग इश्क फरमाते नजर आएंगी Tejasswi

गाने में प्यार से लेकर दोनों के बीच अनबन देखने को मिलेगी। बताते चले कि ये पहला प्रोजेक्ट है जिसमें करण और तेजस्वी एक साथ नजर आएंगे। दोनों का रिलेशन बिग बॅास सीजन के दौरान ही शुरु हुआ था तब से वह हमेशा एक साथ स्पॅाट किए जाते हैं। फैंस भी उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। ‘रुला देती है’ गीत को राणा सोतल ने लिखा है और यासर देसाई ने गाया है। यह एक दर्द भरा रोमांटिक गाना है, जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है।

https://www.instagram.com/p/CabjUXKIYpO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c83445c9-9689-42d8-a9c8-0d5b56f5ecaa

इस गाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, “करण और मैं एक-दूसरे के साथ काम करने के मौके का इंतजार कर रहे थे और जिन लोगों ने हमें इतना प्यार दिया है, वे भी इंतजार कर रहे होंगे कि हम एक साथ कब काम करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि हम एक साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगे।” वहीं तेजस्वी एकता कपूर के शो नागिन में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। आपको बता दें कि, नागिन 6 (Naagin 6) ने धमाल मचा दिया है।

Karan Kundrra
Karan Kundrra संग रोमांस करती नजर आएंगी Tejasswi Prakash

नागिन 6 के पहले एपिसोड को रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी मिली है। ऑनलाइन टीआरपी में नागिन 6 तीसरे नबंर पर है। खास बात ये है कि नागिन ने फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी पछाड़ दिया है। नागिन 6 के TV TRP फिगर्स की बात करें तो शो के पहले एपिसोड को 2.1 रेटिंग मिली है। शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

गौरतलब है कि, बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने शो के सारे एपिसोड में लोगों का खूब मनोरंजन किया था। तेजस्वी के चुलबुली स्वभाव ने लोगों को उनका दिवाना बनाया यहीं वजह है कि आज वह इस शो की विनर बनीं है। तेजस्वी शुरु से ही शो कि दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। फैंस प्यार से दोनों को TEJRAN कहते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here