टीवी फेमस शो नागिन हर घर का फेवरेट सीरियल है। अब नागिन अपने सीजन 6 (Naagin 6) को लेकर आ रही हैं जिसमें लीड एक्ट्रेस यानि नई नागिन को लेकर चर्चा हो रही है। हर कोई सिर्फ यही जानना चाहता है कि शो कि नई नागिन कौन होगी। तो हम आपको बता दें कि शो में लीड रोल के लिए दो लोगों का नाम चर्चा में हैं जिसमें एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilak) है और दूसरी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)। इस बार का नागिन शो कुछ अलग थीम के साथ आ रहा हैं।

Naagin 6 में कौन बनेंगी नागिन
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया जिसमें कोरोना थीम को दिखाया गया लेकिन लीड रोल को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेट नहीं किया गया है। नागिन 6 को लेकर हर दिन नए-नए एक्टर के नाम सामने आ रहे हैं हालांकि, अभी तक किसी भी नाम को लेकर कंफर्म नही किया गया हैं। नागिन के लिए माहिरा शर्मा और रुबीना दिलैक का नाम सबसे ज्याादा चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक ईशान सहगल को भी नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया हैं। बता दें कि नागिन6 30 जनवरी से शुरु होगा जिसकी तैयारी की जा रही हैं।

गौरतलब है कि नागिन शो की फेमस नागिन मौनी रॅाय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ 27 जनवरी को शादी करने जा रही हैं जिसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने बताया है कि, उन्होंने और सूरज नांबियर ने शादी के लिए गोवा में एक 5 स्टार होटल बुक कर लिया है और महमानों को शादी के कार्ड भेज दिए गए हैं।
बता दें कि अगर कोरोना ने कहर नहीं खेला होता तो उनकी पहले शादी हो जाती। अभिनेत्री पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर कूच बिहार की रहने वाली हैं। उनका बॉयफ्रेंड सूरज दुबई में बैंकर और बिजनेसमैन है और वह बेंगलुरु के एक जैन परिवार से संबंध रखते हैं।
यह भी पढ़ें:
- सामने आई Mouni Roy की शादी की डेट, जानें कब और किससे कर रही हैं शादी
- Main Chala song out: Salman Khan का नया गाना ‘मैं चला’ हुआ रिलीज, सॅान्ग में यूलिया वंतूर भी आईं नजर