टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसकी एक खास वजह है रुबीना का लुक। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, और फैंस उनके हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तहलका मचा दिया है जिसके बाद इंटरनेट पर पारा और ज्यादा बढ़ गया है। खास बात ये है कि फैंस भी रुबीना की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
Rubina Dilaik ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें
तस्वीरों में रुबीना काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स काफी अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपने जो ड्रेस पहनी है वो सिर्फ आपके लिए बनी है।

रुबीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फ्लोरेल गाउन में नज़र आ रही हैं। रुबीना कि इन तस्वीरों को देखकर फैंस अपनी नज़र नहीं हटा पा रहे हैं।

एक्ट्रेस की लेटेस्ट शूट ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देख कोई भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है। उनकी इन तस्वीरों पर कोई भी अपना दिल हार बैठेगा। इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों को 70 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

बता दें कि बिग बॉस 14 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक फिल्मी दुनिया में अर्ध के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में रुबीना दिलैक के साथ पॉपुलर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव नजर आएंगे। रुबीना की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में एक छोटे शहर के परिवार की कहानी दी गई है। इसमें शिवा (राजपाल यादव) नाम का एक आदमी अपनी बीवी और बच्चे के साथ मुम्बई में एक्टर बनने के लिए आता है। लेकिन उसे कोई भी उसकी छोटी हाईट की वजह से उसे रोल नहीं देता। इसके बाद अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए शिवा किन्नर बन कर ट्रैफिक सिग्नल और लोकल ट्रेनों में घूमता है। उसने कई लोगों से अपनी ये सच्चाई छुपा रखी है। इस फिल्म में रुबीना दिलैक को राजपाल यादव की पत्नी के किरदार में देखा जाएगा। अब वो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
नानी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Priyanka Chopra, फोटो शेयर कर बोलीं- ‘मिस यू ऑलवेज’