बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह अपने किसी न किसी हरकतों को लेकर ट्वीट पर छाए रहते हैं। शायद लाइम लाइट में रहना उन्हें पसंद हो। हम बात कर रहे है उनकी विवादित फिल्म ”पद्मावती ” की, जो रिलीज होने से पहले ही विवादों मे छाई हुई है।
रणवीर सिंह फिल्म पद्मावती में अलाउदीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे उनका साथ देते नजर आएंगे । यह फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादो में घिरी रही। लोगो का मानना हैं कि इतिहास से छेड़-छाड़ हम कतई बरदास्त नही कर सकते। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलिज डेट नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे फिल्म से जुडा विवाद भी बढते जा रहे हैं। कभी फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली तो कभी फिल्म के एक्टर व एक्ट्रेस ट्रोल से नही बच पा रहे हैं।
हाल में ही फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह को उनकी एक तस्वीर के लीए ट्रोल किया जा रहा हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा ‘मैं मेरे रिलिजन से दूर हो रहा हूं।’
Losing my religion pic.twitter.com/vYM68pz5nr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 10, 2017
यह ट्वीट इतना वायरल हुआ कि लोगों ने रणवीर सिंह के इस ट्वीट को फिल्म पद्मावती के विवाद से जोड़ दिया और उन्हें धर्म छोड़ने तक की सलाह दे डाली।
एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘रणवीर ने यह पोस्ट पद्मावती को लेकर सोच-समझकर किया है ताकि और विवाद खड़ा हो। हालांकि यह समय ऐसे ट्वीट्स के लिए सही नहीं है।’
He did it deliberately to get more controversies for the film, not good time for such posts
— 🐼 (@VishwasEr) November 10, 2017
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इन शब्दों की इस समय जरूरत नहीं थी। रणबीर यही बात दूसरे ढंग से भी कह सकते थे।’
These words were not needed at this time. This tweet could have been worded differently.
— Soumyadipta (@Soumyadipta) November 10, 2017
वहीं अनेक यूजर तो रणबीर के इस ट्वीट पर काफी उग्र हो गए। एक ने लिखा कि, ‘महोदय आप तो बहुत पहले ही धर्म खो चुके हैं…खिलजी।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हिंदुओं पर निशाना है। ऐसे हिंदू होने से अच्छा है आप अपना धर्म त्याग दें।’
एक ने लिखा कि ‘मूवी प्रमोशन के लिए कोई जवानो को गाली देता है, तो कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है। आप तो एक कदम आगे हो गए।’
कुछ ऐसे ही ट्वीटस-
Do not be afraid, you do not have religion, so you can not lose religion.
— ANAND (@dubeyback) November 10, 2017
I cud nt understand what u said losing religion🙄
— Himanshi Kunwar (@HimanshiKunwar1) November 10, 2017
मुस्लिम या ईसाई मै धर्मान्तरण कोई नही बात नही
— nitish✒ (@ni30y) November 10, 2017
लालच और डर दो ही इसके कारण है ।
Movie promotion के लिए कोई जवानो को गाली देता है कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है
आप तो एक कदम आगे है 😊👍