Rani Mukerji Birthday: कैसे रानी मुखर्जी को आदित्य चोपड़ा से हो गया प्यार, जानिए उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

0
115
Rani Mukerji Birthday
Rani Mukerji Birthday

Rani Mukerji Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। एक्ट्रेस ने कभी बहू तो कभी मर्दानी बनकर शानदार अभिनय दिखाया है। 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी मुखर्जी ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बना ली थी। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं।

फिल्मों में रानी मुखर्जी ने कई बड़े स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे एक्टर्स के साथ रोमांस किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में अपना पार्टनर किसी एक्टर को नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को चुना। रानी और आदित्य ने साल 2014 में शादी करने का फैसला किया और आज वे अपनी बेटी आदिरा के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

Rani Mukerji
Rani Mukerji

Rani Mukerji ने साल 2014 में आदित्य संग की थी शादी

रानी ने 2014 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। बता दें कि रानी मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य की दूसरी पत्नी हैं। आदित्य को रानी की फिल्म कुछ कुछ होता है देखकर प्यार हो गया था। फिल्म 1998 में रीलिज हुई थी, उसे देखकर ही वह रानी के दीवाने हो गए थे लेकिन उन्होंने 17 साल बाद रानी से शादी की। बता दें कि साल 2009 में आदित्य का अपनी पहली पत्नी पायल से तलाक हो गया था।

when rani mukerji dodged an underworld related question slamming a journalist for calling bwood actresses achaar 001
Rani Mukerji

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी उनकी पहली फिल्म बियेर फूल का निर्देशन उनके पिता राम मुखर्जी ने किया था। ये एक बंगाली फिल्म थी। इस फिल्म में रानी ने मिली चटर्जी किरदार निभाया था। रानी मुखर्जी की 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।

यह भी पढ़ें: