Rani Mukerji Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। एक्ट्रेस ने कभी बहू तो कभी मर्दानी बनकर शानदार अभिनय दिखाया है। 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी मुखर्जी ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बना ली थी। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं।
फिल्मों में रानी मुखर्जी ने कई बड़े स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे एक्टर्स के साथ रोमांस किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में अपना पार्टनर किसी एक्टर को नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को चुना। रानी और आदित्य ने साल 2014 में शादी करने का फैसला किया और आज वे अपनी बेटी आदिरा के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

Rani Mukerji ने साल 2014 में आदित्य संग की थी शादी
रानी ने 2014 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। बता दें कि रानी मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य की दूसरी पत्नी हैं। आदित्य को रानी की फिल्म कुछ कुछ होता है देखकर प्यार हो गया था। फिल्म 1998 में रीलिज हुई थी, उसे देखकर ही वह रानी के दीवाने हो गए थे लेकिन उन्होंने 17 साल बाद रानी से शादी की। बता दें कि साल 2009 में आदित्य का अपनी पहली पत्नी पायल से तलाक हो गया था।

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी उनकी पहली फिल्म बियेर फूल का निर्देशन उनके पिता राम मुखर्जी ने किया था। ये एक बंगाली फिल्म थी। इस फिल्म में रानी ने मिली चटर्जी किरदार निभाया था। रानी मुखर्जी की 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।
यह भी पढ़ें:
- Mrs Chatterjee Vs Norway: बच्चों के लिए दुनिया से लड़ गईं रानी मुखर्जी, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म, स्टोरी सुन हो जाएंगे इमोशनल
- Tunisha Sharma केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत, सुसाइड के लिए उकसाने का लगा था आरोप