टीवी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla ) का गुरुवार की रात को हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण निधन हो गया। गुरुवार को कूपर हॉस्पिटल (Cooper Hospital) में सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हुआ। सिद्धार्थ की शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Examination) आ गई है। मिली रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने अपनी कोई भी राय पेश नहीं की है।
शरीर पर नहीं है चोट
हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से मौत की वजहों का पता चलेगा। विसरा को सुरक्षित रखा जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं।
बता दें कि अभिनेता Sidharth Shukla ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो Bigg Boss का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दवाई लेने के बाद सिद्धार्थ सुबह सोकर नहीं उठे।
40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Sidharth Shukla की मौत ने पूरे टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। महज 40 साल की उम्र में शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मां को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। कभी किसी ने सोचा तक नहीं था कि एक शानदार एक्टर अचानक इस तरह से सभी का साथ छोड़ देगा।
अजीब बात यह है कि हिट शो देने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी दोनों इस दुनिया में नहीं हैं। दोनों ने बालिका वधू में साथ काम किया था और बिग बॉस में अलग अलग नजर आए थे। सिद्धार्थ के फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब नहीं है। दोनों ही एक्टर ने कम उम्र में सभी का साथ छोड़ दिया।
यह भी पढ़े:
आज होगा Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार, शामिल होंगे कई करीबी