Ponniyin Selvan OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘पोन्नियिन सेलवन-1’, फिल्म देखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल में नजर आएंगी। ऐश्वर्या के अलावा इस फिल्म में चियान विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई एक्टर नजर आएंगे।

0
288
Ponniyin Selvan OTT Release

Ponniyin Selvan OTT Release Date: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन -1 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड में लगभग 450 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है, जिसे सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल में नजर आएंगी। ऐश्वर्या के अलावा इस फिल्म में चियान विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई एक्टर नजर आएंगे।

Ponniyin Selvan
Ponniyin Selvan

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलाीज हुई Ponniyin Selvan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोन्नियिन सेलवन-1 फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म देखने के लिए आपको 199 रुपए देने पड़ेगे। क्योंकि फिल्म को अमेजन प्राइम रेंटल पर रिलीज किया है। इसी के साथ खबर है कि पन्नियिन सेलवन-1 को 4 नवंबर, 2022 सभी प्राइम यूजर्स देख सकते हैं। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ‘पोन्निई सेलवन’ चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित है। ये फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी है। पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है।

download 4 2

पोन्निई सेलवन’ एक हिस्टोरिक ड्रामा है, जो मूल रूप से तमिल में बनाई गई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन रानी नंदिनी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म पीरियड ड्रामा कल्कि कृष्णमूर्ति (Kalki Krishnamurthy) के तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है। बता दें कि ‘पोन्नियिन सेलवन’ का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया है।

यह भी पढ़ें:

NCB ने भारती-हर्ष पर कसा शिकंजा; ड्रग्स केस में दायर की 200 पन्नों की चार्जशीट

Money Laundering Case में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, कोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here