मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( 67th National Film Awards) से सम्मानित किया गया है। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने फिल्म भोसले (Bhosle) के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का आवार्ड दिया। इस खुशी के मौके पर बाजपेयी को लोग सोशल मीडिया पर ढेरो बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार दिखाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भोजपुरिया अंदाज में मनोज बाजपेयी को बधाई दी है।
यहां देखें ट्वीट
पंकज त्रिपाठी ने भोजपुरी भाषा का सहारा लेते हुए मनोज को ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंन लिखा, भैया बधाई ये फोटउआ में कर्मयोगी लागत बानी । नैशनल अवार्ड के लाइन लागल रहे । जय हो ।@BajpayeeManoj। ट्वीट में एक तस्वीर को भी शेयर किया है, जिसमें मनोज हाथ में राष्ट्रीय पुरस्कार लेकर जाते हुए दिख रहे हैं।
Manoj Bajpayee ने किया रिप्लाई
इसपर मनोज बाजपेयी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आह!! तहार बधाई पढ़ के बड़ा अच्छा लागल !!! मिले के जल्दी ए बाबू !बहुत सारा स्नेह
वहीं छत्तीसगढ़ Cadre 2009 Batch के IAS अवनीश शरन ने भी मनोज बाजपेयी को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बहुत बहुत बधाई हो @BajpayeeManoj जी।
बता दें कि मनोज बाजपेयी ने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। ये सभी किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे, लेकिन सभी काफी दमदार थे। ‘अलीगढ़’, ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’, ‘ट्रैफिक’, ‘सात उचक्के’, ‘नाम शबाना’, ‘सरकार 3’ , ‘रुख’ , ‘अय्यारी’ जैसी कई फिल्मों ने मनोज को लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसा दिया।
यह भी पढ़ें: