92वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स) का इतंजार खत्म हो गया है। ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के डॉल्बी थियेटर में घोषणा हो रही है। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए दुनिया भर के फिल्म जगत से तमाम हस्तियों ने शिरकत की। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने भी धूम मचा दी है। इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले समेत कई ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
वहीं ब्रैड पिट ने वन्स अपॉन ए टाइम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीता है। इस अवॉर्ड को पिट ने अपने बच्चों के लिए समर्पित किया।
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/4nHjCBw4Jj
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
पैरासाइट को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड
डायरेक्टर ‘बॉन्ग जून हो’ की फिल्म पैरासाइट को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म दो फैमिली की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में आर्थिक रुप से संपन्न एक परिवार और एक गरीब परिवार के बीच साउथ कोरिया का क्लास स्ट्रग्ल को दिखाया गया है। खास बात ये है कि बेस्ट फिल्म के साथ ही इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का ऑस्कर भी मिला है।
#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट एक्टर के प्रबल दावेदार वॉकीन फिनिक्स ने जीता ऑस्कर
एक्टर जोकिन फीनिक्स ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। जोकिन फीनिक्स को इस अवॉर्ड का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है।
#Oscars Moment: Joaquin Phoenix wins Best Actor for his work in @jokermovie. pic.twitter.com/M8ryZGKGHV
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने जीता। ये वही कैटेगिरी है जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय नॉमिनेट हुई थी. इस अवॉर्ड को देने के लिए मशहूर एक्ट्रेस पेनोलोपे क्रूज पहुंची थीं। पैरासाइट साउथ कोरिया की पहली ऐसी फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है और ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना जलवा भी दिखा रही है।
फिल्म 1917 ने जीता बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड
हॉलीवुड के लेजेंडरी सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स ने अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। रोजर ने फिल्म 1917 के ये अवॉर्ड जीता है। सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था। रोजर के इस फिल्म में अद्भुत कैमरा वर्क के चलते उन्हें इस अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ये रोजर डिकिन्स का 15वां नॉमिनेशन था और वे अब तक कुल दो ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।
#Oscars Moment: Roger Deakins wins the Oscar for Best Cinematography for his work on @1917. pic.twitter.com/fg3LeJ77lz
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
1917 को मिला बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर
बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 1917 को मिला है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था। इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के लिए 10 नॉमिनेशन मिले थे. सैम मेंडेस द्वारा निर्देशित फिल्म 1917 को अब तक तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इस फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर मिला है।
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/PVEnQFOFU4
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
#Oscars Moment: Guillaume Rocheron, Greg Butler, and Dominic Tuohy accept the Oscar for Best Visual Effects for @1917. pic.twitter.com/gb9rKXllox
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
ये है पूरी लिस्ट
-बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने जीता।
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया।
-बेस्ट सपोर्टिंग कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।
-फिल्म ‘रॉकेटमैन’ के आय एम गोना लव मी अगेन गाने के लिए एल्टन जॉन को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड मिला।
-‘जोकर’ के लिए हिल्डर गुड्नाडोटिर को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर अवॉर्ड मिला।
-बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल अवॉर्ड ‘बॉम्बशैल’ के लिए काजू हिरो, एने मॉर्गन और विवियन बेकर ने अपने नाम किया।
-वॉर एपिक ‘1917’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड जीता।
-फोर्ड v फरारी के लिए माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग का खिताब।
-‘1917’ के लिए रॉजर डीकिंस को मिला बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड।
-बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए दिया गया।
-एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ‘जोजो रैबिट’ के लिए ताइका वतीती को चुना गया।
-‘टॉय स्टोरी 4’ बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बनी।
-बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘हेयर लव’ को दिया गया।
-‘हेयर लव’ की डायरेक्टर मैथ्यू चैरी ने अवॉर्ड दिवंगत कोबे ब्रायंट को समर्पित किया।
-इस साल बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘द नेबर्स विंडो’ बनी।