Nora Fatehi: बॉलीवुड की मशहूर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। इससे पहले नोरा ने खुद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया था।ब्लैक आउटफिट में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची नोरा थोड़ी जल्दबाजी में नजर आईं।यहां उनके साथ कुछ और लोग भी दिखे।
करीब 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है। वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है। सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को महंगे तोहफे और लग्जरी सामान दिया करता था।उस पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ ठगी भी की है।
पूरे मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था। हालांकि इस मामले में बाद में जैकलीन को जमानत मिल गई थी।

Nora Fatehi: दिल्ली की जेल में बंद है सुकेश
Nora Fatehi: गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा नोरा फतेही से कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। इस दौरान नोरा ने खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपये की BMW कार गिफ्ट की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के इवेंट में गेस्ट थीं।इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस की जगह BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे व्हाट्सऐप के जरिए सुकेश से बातचीत करती थीं,हालांकि बाद में बार-बार फोन करके परेशान करने के बाद नोरा ने सुकेश से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए थे।
Nora Fatehi: जानिए क्या है पूरा मामला?
करीब 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है। वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है। सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को महंगे तोहफे और लग्जरी सामान दिया करता था।उस पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ ठगी भी की है।पूरे मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था। हालांकि इस मामले में बाद में जैकलीन को जमानत मिल गई थी।
संबंधित खबरें
- ‘ताली’ का टीजर रिलीज, दमदार भूमिका में दिखीं Actress Sushmita Sen
- बेटी को दिखाने ले गई थी ‘Barbie’ लेकिन ऐसा क्या हुआ जो एक्ट्रेस कुछ ही मिनटों में फिल्म को छोड़कर भागी…