टीवी सीरियल (TV serial) ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि शो में नए किरदार की एंट्री हो चुकी है। अब ऐसे में ये सवाल है। कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज और अनुपमा ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है। आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
पहली बार फ्लाइट का सफर
आगे के शो में आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार रहेगी, वो पहली बार फ्लाइट में बैठने वाली होगी, वो भी अनुज (Anuj Kapadia) के साथ। अनुपमा के इस फैसले से वनराज परेशान रहेगा। ऐसे में वो पारितोष से मदद मांगेगा। और कहेगा कि वो अनुज-अनुपमा की मुंबई में जासूसी करे. पारितोष ऐसा करने के लिए राजी हो जाएगा और वो भी अनुज और अनुपमा के पीछे निकल पड़ेगा।
फ्लाइट में डरी हुई अनुपमा (Anupama) उड़ान के वक्त अनुज का हाथ पकड़ लेगी। अनुज अनुपमा की ये ट्रिप अब तक की सबसे अच्छी ट्रिप होने वाली है। वहीं अनुज, अनुपमा को बगल में बैठा देख बहुत खुश है। ऐसे में आगे क्या होता है, ये देखना दिलचल्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa सीरियल में आया नया मोड़, अनुपमा ने स्वीकारी अनुज कपाड़िया की Partnership, वनराज को भेजी मिठाई
Anupamaa और Anuj Kapadia ने ‘बचपन का प्यार’ गाने पर बनाया वीडियो, फैंस को आ रहा पसंद