Nayanthara Vignesh Wedding: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस खबर को चेन्नई टाइम्स ने कंफर्म किया है। नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम से हुई। इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें जिसमें रजनीकांत, थलापति विजय, बोनी कपूर और शाहरुख खान शामिल हुए। वहीं अब दोनों की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Nayanthara Vignesh की शादी की तस्वीरें
सामने आई तस्वीरों में नयनतारा रेड कलर के शादी के जोड़े में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ विग्नेश भी साउथ इंडियन लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिब्रिटी कपल ने महाबलीपुरम के एक फाइव स्टार होटल में शादी की। रिपोर्टों के अनुसार, जोड़े ने तिरुपति मंदिर में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण ऐसा नही हो पाया।

शादी में शामिल में होने के लिए मेहमानों को विशेष कोड दिया गया था। किसी भी तस्वीर के लीक से बचने के लिए शादी में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें:
Nayanthara Vignesh Wedding: एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्नेश, शादी में धूम मचाने पहुंचे शाहरुख खान