बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में फिल्म से एक फोटो वायरल हुई है जिसमें नवाजुद्दीन लड़की की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। दरअसल इस फोटो को कोई और नही बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें नवाजुद्दीन आइटम गर्ल के अवतार में नजर आ रहे हैं।बता दें यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

बिजली गिराने आ रहे हैं Nawazuddin Siddiqui
कंगना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- “सो हॉट बिजली गिराने मैं हूं आई”। आपको बता दें कि कंगना ने बीते साल फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की घोषणा की थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करे तो फिलहाल वो ‘टिकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टिकू वेड्स शेरू, अवनीत तस्लीम खान उर्फ टिकू का किरदार निभा रही हैं। दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिराज खान उर्फ शेरू नाम का किरदार निभा रहे हैं। पोस्टर में दोनों काफी दिलचस्प लगे थे।
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में मुंबई में एक आलिशान बंगला बनवाया है जो कि किसी और बड़े एक्टर के घर से कम नही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बंगले को बनने में करीब 3 साल लगे है। उनका नया घर काफी सुदंर दिख रहा है पूरे बंगले को व्हाइट कलर मे पेंट किया गया हैं।

बताया जा रहा हैं कि एक्टर ने खुद इस घर का रेनोवेट किया है। बंगला देखने के बाद सभी उनके इस सपने के घर का नाम जानने के लिए उत्सुक है, तो हम आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पिता के नाम पर बंगले का नाम नवाब रखा है।
यह भी पढ़ें:
- Nawazuddin Siddiqui ने बनाया अपने सपनों का घर, पिता के नाम पर रखा बंगले का नाम
- Budget 2022: बजट को Kamaal R. Khan ने बताया जुमला, कहा- करना नहीं है तो ऐलान की कर देते