Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिद्दीकी भारतीय फिल्म उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। सरफरोश से मुन्नाभाई एमबीबीएस से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर तक, अभिनेता ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन है। उनका जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के एक छोटे से गांव में हुआ था।

Nawazuddin Siddiqui ने जेब खर्च चलाने के लिए वॅाचमैन की नौकरी की थी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 1999 में आई फिल्म सरफरोश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने शूल, जंगल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, ब्लैक फ्राइडे, देव डी, पीपली लाइव और अन्य जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि, उन्हें अनुराग कश्यप की क्राइम-थ्रिलर गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान मिली। आज बर्थडे के खास मौके पर आइए जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को….

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दम पर बॅालीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दिवाने हैं। नवाज आज 96 करोड़ रुपए की संपत्ति और कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पढ़ाई की बात करें तो नवाजुद्दीन ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया। उसके बाद साल 1996 में उन्होंने ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में दाखिला ले लिया जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवाज़ के लिए ये सफर इनता आसान नही था। एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने अपना जेब खर्च चलाने के लिए वाचमैन की नौकरी का थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अंजना किशोर पांडे से शादी की थी, इनके दो बच्चे यानी और शोरा हैं। शादी के 11 साल बाद नवाजुद्दीन और अंजना ने तलाक ले लिया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अवॅार्ड की बात करें तो नवाज को पहली बार फिल्म तलाश में सपोर्टिंग रोल निभाने पर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्टर को कहानी, तलाश, गैंग्स ऑफ वासेपुर और देख इंडिया सर्कस के लिए नवाजुद्दीन को स्पेशल ज्यूरी के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। अभिनेता अगली बार अवनीत कौर के साथ कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेस्ट डायलॅाग्स
- “तुमको याद करके हाथ दुख गया हमारा”- Gangs of Wasseypur
- “आदमी तो करके भूल जाता है पर उसका किया कहीं नहीं जाता। घुमकर एक दिन उसके सामने ज़रूर आता है।”- Babumoshai Bandookbaaz
- “बच्चें का बाप बना है। गुजरात का नहीं!”– Raees
- पैदा तो मैं भी शरीफ हुआ था, पर शराफत से अपनी कभी नहीं बनी, जरा हम भी तो देखें हम से बड़ा शैतान कौन पैदा हो गया।”- Kick
- “मेरी अम्मी कहती है कभी-कभी गलत ट्रेम भी सही जगह पहुंचा देती है।”- The Lunchbox.
यह भी पढ़ें:
- दो दिन पहले रिलीज हुई ‘Panchayat 2’, जानें तय समय से पहले क्यों उठाया गया ये कदम
- आइटम गर्ल बनकर आ रहे हैं Nawazuddin Siddiqui, कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीर