Lock Upp: Azma Fallah ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- चैट पर दोस्ती करके लड़कों से लाखों लूट लेती थीं

एकता कपूर द्वारा निर्मित ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

0
355
Lock Upp: Azma Fallah
Lock Upp: Azma Fallah ने किया बड़ा खुलासा

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lock Upp) में इन दिनों नया-नया ड्रामा सामने आ रहा है। लॉकअप के नए एपिसोड में आजमा फल्लाह (Azma Fallah) ने खुलासा किया कि उसने कई लोगों को धोखा दिया था जब वह एक सोशल मीडिया ऐप के लिए काम कर रही थी। शो में एक के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस शो में पूनम पांडे से लेकर पायल रोहातगी और अजमा फल्लाह जैसे तमाम विवादित चेहरों शामिल हैं।

Lock Upp
Lock Upp

Lock Upp में Azma Fallah ने कहा, मै अमीर लड़कों की तलाश करती थी

लॅाक अप में डेली नए-नए खुलासे सामने आ रहे है। हालिया एपिसोड में अजमा ने बताया कि वह चैट में मीठी-मीठी बाते करके लोगों को धोखा दिया करती थी। आजमा ने बताया कि ‘मैंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम किया था जहां पर मैंने कई अजनबियों से पैसे लूटे। करीब 40-50 लाख रुपये, वो मुझे कट होकर मिला था। मुझे बस लोगों से दोस्ती करनी होती थी। ऐसे लोग जिन्हें दोस्तों की तलाश होती है और ये सब अमीर लोग होते हैं, बहुत अमीर। तो मैं उन लोगों से झूठ बोलती थी और उनका पैसा लूट लेती थी।’

maxresdefault

खुद को एविक्शन से बचाने के लिए किया खुलासा

आगे ब्यूटी ब्लॉगर ने खुलासा किया कि ‘मेरी फैमिली की कंडीशन अच्छी नहीं थी और मेरी आंटी को कैंसर भी था। तो मैं कुछ भी झूठ बोलकर पैसे लेती थी। वह उन लोगों से गिफ्ट मंगवाती थीं। बता दें कि शो के जजमेंट डे पर, होस्ट कंगना रनौत अक्सर नॉमिनेटेड प्रतियोगियों को किसी भी खुलासे को बताने और खुद को बेदखली से बचाने के लिए एक प्रस्ताव देती हैं। आजमा ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा ये खुलासा खुद को एविक्शन से बचाने के लिए किया।

Azma Fallah pic courtesy instagram

आजमा के खुलासे के बाद कंगना ने उनसे पूछा कि क्या उनका काम एकता कपूर की एक फिल्म में दिखाए गए काम जैसा ही था, हालांकि, अजमा ने कोई जवाब नहीं दिया। एकता कपूर द्वारा निर्मित ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो ने कुछ ही हफ्तों में धमाल मचा दिया है। 

यह भी पढ़ें:

Kangana Ranuat के शो ‘Lock Upp’ से बाहर हुए Karanvir Bohra, फूट-फूटकर रोए Munawar Faruqui

‘The Kashmir Files’ को लेकर Twinkle Khanna का आया रिएक्शन, बोलीं- ‘मैं अपनी फिल्म का टाइटल ‘नेल फाइल’ रखना चाहती हूं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here