Corona Cases in India: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 913 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 12,597

0
211
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Corona Cases in India: देश में अब कोरोना के मामलों में तेजी से कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,000 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। 715 दिन के बाद 1,000 से कम मामले आए हैं। 24 घंटों में 913 नए मामले आए हैं। 1316 लोग डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हुई है। कई दिनों से देखा जा रहा था कि कोरोना के 1,000 के ऊपर ही मामले आ रहे थे। ऐसे में कोरोना का गिरता ग्राफ देशवासियों के लिए खुशी की खबर है।

Corona Cases in India: कोरोना के कम होते केस

Corona Cases in India
Corona Cases in India

कम मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं इसका मतलब ये कतई नहीं है कि कोरोना केस भारत से खत्म हो गया है। देश में अभी भी सक्रिय मामले 12,597 (714 दिन के बाद 13,000 से कम) हैं। कोरोना से होने वाली कुल मौतें 5,21,358 लाख हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि कोरोना से होने वाली मौतों में हर दिन नया नाम शामिल हो रहा है। भारत में कुल पॉज़िटिविटी रेट 0.29% है।

सक्रिय मामले: 12,597 (714 दिन के बाद 13,000 से कम)

कुल मौतें: 5,21,358

पॉज़िटिविटी रेट: 0.29%

कुल वैक्सीनेशन: 1,84,70,83,279

Corona Cases in India: मिजोरम में कोरोना

Corona Cases in India
Corona Cases in India

मिज़ोरम की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

कुल मामले: 2,24,788
सक्रिय मामले: 978
कुल डिस्चार्ज: 2,23,123
कुल मौतें: 687

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here