Koffee With Karan: करण जौहर का पॅापुलर शो और कंट्रोवर्सियल शो ‘कॉफी विद करण’ (Coffee With Karan) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने शो के प्रीमियर की डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। शो का प्रीमियर विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर होगा।
Koffee With Karan: शो का प्रीमियर 7 जुलाई को होगा
बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ का प्रीमियर (Coffee With Karan Primier) 7 जुलाई को होगा। दरअसल हाल ही में करण जौहर ने एक शो के दौरान इसके रिलीज डेट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘मैं 7 जुलाई को आपको प्रीमियर दिखाने के लिए एक्साइटेड हूं’। जिसके बाद अब ये साफ हो गया है कि शो 7 जुलाई को ही रिलीज होगा। मालूम हो कि कॉफी विद करण’ एक पॉपुलर चैट शो है, जिसे करण जौहर होस्ट करते हैं।

ये सितारे होंगे शामिल
‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना और सामंथा रुथ ने इस शो के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं और सेलेब्स की बात करें तो इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान का नाम भी है। इसके अलावा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी शो कई राज खोलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि खबर है कि शो में जल्द ही मलाइका और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने शो में आने की हामी नहीं भरी हैं। वहीं जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर सिंह भी इस शो का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें:
करण जौहर के शो ‘Koffee with Karan’ में आएंगे मलाइका और अर्जुन