कंगना रनौत और रितीक रोशन के लव अफेयर के बारे में कौन नहीं जानता, क्रिश-3 से शुरु हुई इस कहानी को कोई मंजिल नहीं मिल पाई और ये प्रेम कहानी बस सुर्खियां बन कर रह गई। लेकिन हाल ही में यह कहानी फिर गरमा गई यानि इस कहानी का एक खुलासा हुआ है जो कंगना ने किया है।

कंगना ने कहा कि उनको करियर खत्म कर दिए जाने की धमकी दी गई थी। कंगना बताती है कि मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया। मुझे कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा। लेकिन उन सब बातों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि मेरे लिए वह किस्सा खत्म हो चुका है।

बता दें कि यह विवाद उस समय बढ गया था जब कंगना ने रीतिक को सिली एक्स बताया था, उनसे पूछा गया था कि क्या आशिकी-3 से रीतिक ने आपको बाहर कराया है तो कंगना का कहना था कि हां मैंने भी ऐसा सुना है। पता नहीं ये सिली एक्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते हैं? इस विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा था और रितीक ने कंगना को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए भी कहा था । उसी बयान के मामले के बाद कंगना को धमकियां दी गई थी।

कंगना ने स्पष्ट रूप से कहा कि वो फेज मेरे लिए लो फेज था लेकिन मैं डरी नहीं क्योंकि मुझे पता था मैंने कुछ गलत नहीं किया।

कंगना 24 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म रंगून में सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here