जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)-स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म के लिए कल से ही एडवांस बुकिंग शुरु हो गई थी।
जॉन अब्राहम के लुक और गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 पहले 13 मई को सलमान खान-स्टारर राधे के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण रिलीज़ की तारीख नवंबर में बदल दी गई थी।
फिल्म के बारे में
पहले भाग की तरह, दूसरा भाग भी भारत में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित है। पुलिस और राजनेताओं से लेकर उद्योगपति और आम आदमी तक, फिल्म हर किसी के जीवन में भ्रष्टाचार का पता लगाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, अनूप सोनी और साहिल वैद मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड
फिल्म को लेकर सुबह से ही फैंस ट्विटर पर #SMJ2InCinemasNow ट्रेंड करवा रहे हैं। देखें फैंस के पोस्ट
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen की ‘Aarya 2’ का ट्रेलर आउट, 10 दिसंबर को होगा series का प्रीमियर