Javed Ali B’Day: श्रीवल्ली सान्ग से सिनेप्रेमियों के बीच मशहूर हुए गायक जावेद अली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी आवाज की खनक और सुर के लाखों दीवाने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। ऐसी दिलकश आवाज के मालिक जावेद अली आज यानी 5 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 5 जुलाई 1982 दिल्ली में कव्वाली गायक उस्ताद हामिद के घर जन्मे जावेद अली ने बचपन से ही संगीत का माहौल देखा।

Javed Ali B’Day: क्यों बदला जावेद ने अपना सरनेम?
Javed Ali B’Day: जावेद ने बचपन से ही संगीत का सार बेहद बारीकी से सुना और उसे बखूबी समझा।जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन है।
उनके अचानक सरनेम बदलने के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है।जावेद के गुरु का नाम गुलाम अली है।गुलाम अली के निधन के बाद जावेद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना सरनेम बदल लिया। उन्होंने अपने नाम के आगे अपने गुरु का सरनेम लगा लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है।
Javed Ali B’Day: साल 2000 में शुरू किया करियर
Javed Ali B’Day: साल 2000 में रिलीज फिल्म बेटी नंबर 1 से जावेद अली ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की।इसके बाद उनके पास गानों का झड़ी लग गई।उन्हें असली पहचान फिल्म नकाब के गाने एक दिन तेरी राहों से मिली।बेशक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन जावेद अली के गाने ने धूम मचा दी।इसके बाद जोधा अकबर के गाने कहने को जश्न-ए-बहारा है। गाने ने तो जावेद अली का नाम हिट सिंगर्स की लिस्ट में रख दिया। कुन फाया कुन, नगाड़ा-नगाड़ा, तू जो मिला, दीवाना कर रहा गाने गाकर हर किसी का दिल जीत लिया। पिछले वर्ष रिलीज फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली गीत ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई।
संबंधित खबरें
- 72 Hoorain के मेकर्स का बड़ा ऐलान, JNU परिसर में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
- Gadar 2: उड़ जा काले कांवा… गदर 2 का पहला गाना रिलीज, सनी देओल, अमीषा पटेल की जोड़ी देख दर्शकों ने खूब लुटाया प्यार