Jacqueline Fernandez के लिए सुकेश ने श्रीलंका-बहरीन में खरीदा था घर, ईडी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

0
253
Jacqueline Fernandez के लिए सुकेश ने श्रीलंका-बहरीन में खरीदा था घर

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें दिन-ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं इस बीच ED ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ईडी ने बताया कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को सिर्फ महंगे गिफ्ट ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। इतना ही नहीं सुकेश ने बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था।

Jacqueline Fernandez को पता था सुकेश के कारनामे के बारे में

ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि जैकलीन को ये बात साफ-साफ पता था कि सुकेश एक ठग है लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफें लेते गईं। एक्ट्रेस को ये भी पता था कि सुकेश के खिलाफ केस चल रहा है। हालांकि, इससे पहले जैकलीन ने अदालत में बताया था कि उनको सुकेश की असली पहचान के बारे में नहीं पता था।

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

श्रीलंका में घर लेने वाली बात को जैकलीन ने खुद कबूल किया है कि सुकेश ने उसे श्रीलंका में घर खरीदने के बारे में बताया था। इसके अलावा, जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका था। सुकेश ने इस प्रॉपर्टी के बारे में अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को बताया था। बता दें कि पिंकी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए। सुकेश ने जैकलीन के फैमिली को भी कई महंगे गिफ्ट दिए थे। फिलहाल ईडी यह छानबीन कर रही है कि सुकेश ने सच में कोई प्रॉपर्टी खरीदी भी थी या नहीं।

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

एक्ट्रेस को 26 सितंबर को होना है पेश

12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी। इसके बाद जैकलीन को 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। जैकलीन को ED ने 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बनाया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:

सुकेश चंद्रशेखर Money Laundering मामले में फंस गयी Jacqueline Fernandez, कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी ED

कौन हैं कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड Srishty Rode जो लगाएंगी कॅामेडी का तड़का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here