अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें दिन-ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं इस बीच ED ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ईडी ने बताया कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को सिर्फ महंगे गिफ्ट ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। इतना ही नहीं सुकेश ने बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था।
Jacqueline Fernandez को पता था सुकेश के कारनामे के बारे में
ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि जैकलीन को ये बात साफ-साफ पता था कि सुकेश एक ठग है लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफें लेते गईं। एक्ट्रेस को ये भी पता था कि सुकेश के खिलाफ केस चल रहा है। हालांकि, इससे पहले जैकलीन ने अदालत में बताया था कि उनको सुकेश की असली पहचान के बारे में नहीं पता था।

श्रीलंका में घर लेने वाली बात को जैकलीन ने खुद कबूल किया है कि सुकेश ने उसे श्रीलंका में घर खरीदने के बारे में बताया था। इसके अलावा, जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका था। सुकेश ने इस प्रॉपर्टी के बारे में अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को बताया था। बता दें कि पिंकी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए। सुकेश ने जैकलीन के फैमिली को भी कई महंगे गिफ्ट दिए थे। फिलहाल ईडी यह छानबीन कर रही है कि सुकेश ने सच में कोई प्रॉपर्टी खरीदी भी थी या नहीं।

एक्ट्रेस को 26 सितंबर को होना है पेश
12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी। इसके बाद जैकलीन को 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। जैकलीन को ED ने 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बनाया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड Srishty Rode जो लगाएंगी कॅामेडी का तड़का