बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं अब हाल ही में सबा आजाद ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसपर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने कमेंट किया है। इस वीडियो पर ऋतिक ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
Sussanne Khan ने Saba Azad की वीडियो पर किया कमेंट
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे स्क्रीन टेस्ट्स पसंद हैं और कभी समझ में नहीं आया कि लोगों को ये पसंद क्यों नहीं हैं। मेरे लिए तो ये मेरे टैलेंट को निखारने का सबसे अच्छा तरीका है। इससे अच्छा क्या हो सकता है कि आप रोजाना अलग-अलग किरदार जीते और उनमें बदल जाते हैं जो हर बार बिल्कुल अलग होते हैं।’
सबा आजाद के वीडियो के पर सुजैन खान के कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया, मुझे पसंद आया।’ सबा आजाद ने रिप्लाई करते लिखा, ‘शुक्रिया मेरी सूज।’ वहीं, ऋतिक ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह… मुझे पसंद आया।’ इस पर सबा आजाद ने रिप्लाई करते हुए लिखा-‘हाहाहा… मैं छोटे बच्चे की तरह हूं।’

बता दें कि कुछ दिन पहले सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की थी। तस्वीरों में सबा का लुक मिस हेपबर्न (Audrey Hepburn-British actress) जैसा लग रहा था। सबा ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, आप मुझे मिस हेपबर्न कह सकते हैं, यह बात लिखकर सबा ने हंसने वाला स्टिकर भी लगाया था। इसके बाद आगे सबा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘हां, मैं गलत दशक में पैदा हो गई थी, मैं अब टाइम ट्रैवल करूंगी।

सबा की तस्वीरों को देखकर ऋतिक रोशन खुद को रोक नहीं पाए हैं। इन तस्वीरों पर ऋतिक रोशन ने प्यारा सा कमेंट किया था। अभिनेता ने सबा के इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा था, ‘टाइमलेस।’ बता दें कि ऋतिक और सबा के बीच पूरे 17 साल का अंतर हैं। ऋतिक 48 साल के हैं, जबकि सबा महज 31 साल की हैं।
यह भी पढ़ें:
Raqesh Bapat संग ब्रेकअप की खबरों पर Shamita Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये महज अफवाहे हैं