बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर फैंस,से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर उनकी मां पिंकी रोशन ने भी प्यारे अंदाज में ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई दी। जिसे देख ऋतिक इमोशनल हो गए है।
Hrithik Roshan के जन्मदिन पर मां ने लिखा इमोशनल नोट
ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ऋतिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘चांद और बेटा, मां और उसका बेटा। हैप्पी बर्थडे डुग्गू। आपका जन्म दूसरों को जीवन देने के लिए हुआ था। तुम्हारा दिल इतना साफ है कि लोग तुम्हें प्रेरणा मानते हैं लोग तुम्हें फॉलो करना पसंद करते हैं। तुम लाखों लोगों को इंस्पायर करते हो। लोग तुम्से प्यार करते हैं मैं प्रार्थना करती हूं कि यह तुम्हारा सबसे अच्छा जन्मदिन हो। एक स्टार ने जन्म लिया था 10-1-74 को’। जिसे देखने के बाद फैंस के साथ-साथ ऋतिक भी इमोशनल हो गए हैं।
वहीं हाल हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी मां पिंकी और बेटे ऋहान के साथ मालदीव गए थे। जिसकी तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें ऋतिक सभी के साथ नाइट एन्जॉय करते नजर आ रहे थे। बता दें कि इस मौके पर ऋतिक के साथ उनकी कजिन सुरानिका, ईशान और पश्मीना भी थी।
फोटो में अभिनेता वह अपनी मां पिंकी के साथ पोज देते नजर आ रहे थे। वहीं, दूसरी फोटो में एक्टर मां, बेटे ऋहान और कजिन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे थे। ऋतिक ने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी जिसमें वह काफी कूल दिख रहे थे। फोटोज शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने कैप्शन में लिखा था, “चांद मेरे बेटे और सभी सितारों के साथ मैं नाइट स्काय एन्जॉय कर रही हूं”।
यह भी पढ़ें: