Hardik Natasa Wedding: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के साथ उदयपुर में दोबारा शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल, तीन साल पहले हार्दिक ने नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
Hardik Natasa Wedding: शादी में बेहद खूबसूरत दिखे नताशा और हार्दिक
हार्दिक और नताशा ने 3 साल पहले कोरोना के वक्त शादी की थी। उस समय लॉकडाउन का प्रकोप था। हालांकि अब वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। वहीं बुधवार यानी 15 फरवरी को दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे।
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ‘हमने तीन साल पहले ली गई कसमों को एक बार फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीर पर वेलैंटाइन डे मनाया है। हम अपने इस प्यार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाकर बहुत खुश हो गए हैं’।
शेयर की गई तस्वीरों में वह अपने पत्नी नताशा स्टैनकोविच के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में नताशा व्हाइट गाउन पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं हार्दिक ब्लैक कोर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। कपल की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है।
यह भी पढ़ें: