आज शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का आज बर्थडे है। इस अवसर पर फैंस उन्हें कल से ही सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। आपको तो पता ही होगा कि शहनाज बिग बॅास के बाद सभी की फेवरेट स्टार बन गई है शहनाज के चुलबुले स्वभाव ने सभी को उनकी तरफ आकर्षित किया है।
Shehnaaz Gill को फैंस ने किया विश
आज के समय में कोई भी पोस्ट अगर शहनाज के नाम से हो तो वह पल झपकतें ही वायरल हो जाता है, तो भला आज उनके जन्मदिन के दिन फैंस कैसे पीछे रह सकते है। फैंस सुबह से ही ट्विटर पर शहनाज की फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखा – शहनाज हमारी जान है तो वहीं दूसरे ने लिखा- हमारी क्वीन हैप्पी बर्थडे शहनाज
देखें फैंस के पोस्ट
सबकी चहेती शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पुराने दिन को भुला कर अब धीरे-धारे अपनी जिंदगी में वापस आ रही हैं। फैंस उनको पहले जैसा देखकर काफी खुश हो रहे हैं। वहीं शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें शहनाज और यशराज मुखाटे बिग बॅास 13 के डायलॉग पर दोनों डांस करते हुए नजर आए थे।
दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। आपको तो पता ही होगा कि यशराज अपनी क्रिएटिविटी गानें को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है उनके वीडियो को लोग काफी पसंद करते है। इसके अलावा शहनाज के भी किसी भी वीडियो को फैंस बहुत पसंद करते है अब सोचिए जब दोनों साथ मिलकर डांस करेंगे तो भला धमाल कैसे न मचे। वीडियो में शहनाज अपनी आवाज देती हुई नजर आई हैं, वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: