
बॉलीवुड एक्ट्रेस Dia Mirza के परिवार में शोक का माहौल है। दरअसल, दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का बीते सोमवार एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद दीया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। दीया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। भतीजी की मौत से दीया काफी दुखी हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि Dia Mirza की भतीजी तान्या सोमवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ घर की तरफ जा रही थीं इसी दौरान उनका कार एक्सीडेंट हो गया। दीया ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरी भतीजी, मेरी बच्ची, मेरी जान, अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, तुम्हें शांति और प्यार मिले। आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। आप हमेशा हमारे दिलों में एक मुस्कान लाई और तुम जहां भी हो उस जहां में भी अपने डांस, मुस्कुराहट और सिंगिंग से रोशनी भर दोगी। ओम शांति।”
भतीजी के बेहद करीब थी Dia Mirza
Dia Mirza अपनी भतीजी तान्या के बेहद करीब थी। तान्या हमेशा से ही दीया को अपना इंस्पीरेशन मानती थी। अक्सर दोनों एक साथ छुट्टियां भी बिताने जाती थी। दीया मिर्जा द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में कई बॉलीवुड सितारों ने रिप्लाई करते हुए उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दी है।

तान्या की मौके पर ही हुई मौत
खबरों के अनुसार , तान्या काकड़े हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट से घर जा रही थी, तभी उनकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे, इनमें से तीन को काफी चोटें आई हैं और तान्या की मौके पर ही मौत हो गई। तान्या के शव को उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया और उनके माता-पिता को सूचित किया गया।
संबंधित खबरें:
Katrina Kaif Brand: Kay Beauty बना ब्रैंड ऑफ द ईयर, यह था ब्रांड का लक्ष्य
Salman Khan को मिला हथियार का लाइसेंस, मिली थी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी