Dhvani Bhanushali का सुपरहिट सॉन्ग ‘Vaaste’ ने मचाया धमाल, यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल

0
455
Dhvani Bhanushali
Dhvani Bhanushali का सुपरहिट सॉन्ग 'वास्ते' ने मचाया धमाल

बॅालीवुड इंडस्ट्री की पॅापुलर स्टार ध्वनि भानुशाली Dhvani Bhanushali  का गाना ‘वास्ते’ (vaaste) इस साल की यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है। यूट्यूब पर उनका यह गाना एक बिलियन से ज्यादा व्यूज पा चूका है। यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था। ‘वास्ते’ गाना तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया है और इसे अराफात महमूद ने लिखा है, वहीं निखिल डिसूजा इसमें को-सिंगर रहे हैं। गानें को दर्शको का खूब प्यार मिला है इस गाने ने म्यूजिक की दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

इतनी बड़ी उपलब्धि पाने के बाद ध्वनि भानुशाली ने कहा,”वास्ते ने मुझे बहुत प्यार दिया है, इस गानें को बच्चों से लेकर युवा ने भी पसंद किया हैं, जो मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है, उन लोगों से जुड़ने में सक्षम होने के लिए जिन्होंने मुझे बनाया है, जो मैं हूं”।

vaaste
Dhvani Bhanushali

Dhvani Bhanushali के सॉन्ग

Dhvani Bhanushali को बचपन से ही संगीत का शौक रहा है, ध्वनि के गानें हमेशा हिट रहते है, गाने के अलावा ध्वनि खुद ही अपने म्यूजिक अलबम में काम करती हैं। उनकी खूबसूरत स्माइल की पूरी दुनिया दिवानी है। बता दें कि ग्लोबल चार्ट्स में एंट्री ध्वनि को आगे बढ़ने की एक मजबूती देता हैं।

उन्होंने कई फिल्म के गानों में भी अपनी आवाज दी है। सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर गाने के बाद भानु और भी फेसम हो गई है, यह गाना उन्होंने नेहा कक्कड़ के साथ गाया था। इसके अलावा गुरु रंधावा के साथ अलबम इशारे तेरे गाने ने भी काफी धमाल मचाया था।

यह भी पढ़ें:

फिल्म ‘Atrangi Re’ के रिलीज होते ही Sara Ali Khan पहुंची महाकाल के दर्शन करने, फोटो वायरल

12 दिन Quarantine रहने के बाद Kareena Kapoor की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here