देबिना बैनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने 3 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी थी। वहीं अब कपल ने अपनी प्यारी बेटी का नाम भी अनाउंस कर दिया है। बता दें कि देबिना और गुरमीत ने अपनी बेटी का नाम लियाना अनाउंस किया है। इस बात की जानकारी देबिना ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी हैं।

Debina Banerjee ने शेयर किया फोटो
नन्हीं परी के फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए देबिना ने लिखा- “हैलो वर्ल्ड, हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है इंस्टाग्राम पर हमारी प्यारी बेटी लियाना चौधरी (@lianna_choudhary) का स्वागत है।” कुछ दिन पहले ही गुरमीत ने सोशल मीडिया पर नन्हीं परी का पहला क्यूट वीडियो शेयर किया था। हालांकि वीडियो में उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था।
वीडियो में गुरमीत अपनी बेटी का थामे नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है, केवल गुरमीत और उनकी बेटी का हाथ नजर आ रहा हैं। इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था। इस वीडियो को शेयर करते गुरमीत ने कैप्शन में लिखा था, “मेरी लिटिल प्रिंसेज।”

आखिर में बताते है कि गुरमीत और देबिना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। दोनों की मुलाकात साल 2008 में टेलीविजन सीरीज ‘रामायण’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। गुरमीत ने देबिना को रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ें:
Gurmeet Choudhary ने शेयर किया अपनी बेटी का पहला क्यूट वीडियो, नन्हीं परी का हाथ थामे आए नजर
ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं टीवी एक्ट्रेस Chhavi Mittal, कहा- ‘मैं फिर से वैसी न दिखूं लेकिन…’