Crime Patrol में दिखाई गई श्रद्धा मर्डर केस की कहानी! विरोध के बीच चैनल का आया बयान…

0
90
Crime Patrol
Crime Patrol

Crime Patrol: सोनी टीवी के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के एक एपिसोड पर इन दिनों बवाल छिड़ गया है। ‘क्राइम पेट्रोल’ वैसे तो लोगों के सबसे लोकप्रिय नाटकों में से एक है, लेकिन इन दिनों चैनल को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल आरोप है कि बीते दिनों एक एपिसोड में दिल्ली के खतरनाक हत्याकांड मामले श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला को लेकर मिलती- जुलती कहानी दिखाई गई थी। लेकिन उनका ऐसा करना लोगों को पसंद नहीं आया और सोनी टीवी के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। लेकिन अब विरोध के बीच सोनी टीवी का भी बयान सामने आ गया है।

Crime Patrol: एपिसोड को लेकर सोनी टीवी ने किया ट्वीट

चैनल की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘क्राइम पेट्रोल’ के किसी भी एपिसोड में श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला के केस कोई संबंध नहीं है। सोनी टीवी ने ‘क्राइम पेट्रोल’ में दिखाए गए किसी भी एपिसोड का श्रद्धा केस से कनेक्शन होने से मना कर दिया है।

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह “कल्पना पर आधारित कहानी” थी, उन्होंने कहा कि इस एपिसोड का कुछ हिस्सा 2011 की एक घटना पर आधारित था। हमने देखा कि कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाल ही में दिखाया गया एपिसोड श्रद्धा केस से जुड़ा हुआ है। लेकिन हम उन सभी के सवालों को साफ करना चाहते हैं कि यह एक काल्पनिक एपिसोड है। यह हाल ही में घटे किसी भी घटना से जुड़ा हुआ नहीं है।

चैनल ने अपने बयान में आगे लिखा कि हमारे द्वारा दिखाई गई कहानी में निर्धारित प्रसारण मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है। हम समझते हैं और दर्शकों की भावनाओं को सम्मान करते हैं। इसलिए हमने एपिसोड के प्रसारण पर रोक लगा दी है। अगर हमारे द्वारा दिखाई गई कहानी से किसी भी दर्शक की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम उनके लिए खेद व्यक्त करते हैं।

‘क्राइम पेट्रोल’ शो में क्राइम से जुड़ी कहानियां दिखाई जाती है

दरअसल ‘क्राइम पेट्रोल’ एक ऐसा नाटक है जिसमें देश में होने वाले गुनाहों, अपराधों को दिखाया जाता है। लोगों को अपराधों के प्रति सतर्क रहने के लिए अलर्ट करता है। इन प्रोग्राम में दिखाया जाता है कि कैसे क्राइम चाहे कितना भी बड़ा हो पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही जाती है। ‘क्राइम पेट्रोल’ में अपराधियों पर लगाम कसने और पुलिस की छवी को अच्छा दिखाया जाता है।

संबंधित खबरें: