Cannes 2022: ’75वें कांस फिल्म फेस्टिवल’ (75th Cannes Film Festival) की चर्चा पूरे विश्व में है। इस इवेंट में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां अपना जलवा बिखेरती नजर आई हैं। दूसरे दिन रेड कार्पेट पर चलने वाली एक्ट्रेस में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) शामिल हुई।
Cannes 2022: में पूजा हेगड़े की अदाएं
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde Cannes 2022 Look) के लुक की बात करें को उन्होंने गाउन पहना था जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। पूजा ने अपने फोटोज को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
पूजा ने अपने लुक को इयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया है। अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर पूजा ने लिखा है कि वह बहुत कुछ महसूस कर रही है।
वहीं ओर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Cannes 2022 Look) ब्लैकी शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस में किसी हुस्न की परी से कम नहीं लग रही थीं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण को बेहद ही धमाकेदार लुक में देखा गया। दीपिका ने ब्लैक साड़ी में देसी रेट्रो लुक कैरी किया था।
अब तक कान्स फेस्टिवल 2022 से दीपिका के दो लुक सामने आ चुके हैं जो इनके फैंस को काफी पसंद भी आया है। इस रेट्रो लुक में दीपिका ने कान्स की बाकी जूरी के साथ रेड कार्पेट पर वॉक किया।
अगर इनकी साड़ी की बात करें तो इसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था। एक्ट्रेस ने ब्लैक और गोल्डन सिक्वेंस की साड़ी में स्पेशल लुक के लिए कई एक्सेसरिज से ड्रामेटिक टच भी दिया। इन्होंने फंकी जुड़े के साथ गोल्डन हेयरबैंड पहना था जो उनके हेयरस्टाइल को हाईलाइट कर रहा था।
हिना खान भी कांस फिल्म फेस्टिवल में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इन एक्ट्रेसेस के अलावा भारतीय दल के हिस्से के रूप में एआर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेड कार्पेट पर कदम रखा।
यह भी पढ़ें:
‘Dhaakad’ का प्रमोशन करने टीम पहुंची काशी, बाबा विश्वनाथ की भक्ति में डूबी दिखीं kangana Ranaut