Bigg Boss Grand Finale: शो के 5 हफ्ते पूरे, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले

0
328
Bigg Boss OTT Finale Week
Bigg Boss OTT Finale Week

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT Finale Week) शो अपने 5 हफ्ते पूरे कर चुका है। ये शो का फिनाले वीक (Finale Week) चल रहा है। घर में 13 में से अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे है- शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन बचे हैं। फैंस ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आगे देखते है कि शो का ताज किसके सिर पर सजेगा, तो चलिए आज हम आपको बताते है कि शो का ग्रैंड फिनाले कब और कहां होगा, और आप इसे कैसे देख सकते हैं।

फिनाले वीक में दो कंटेस्टेंट होंगे Evict

आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शो के फिनाले वीक में कोई दो कंटेस्टेंट घर से एविक्ट होंगे। फिर फिनाले में सिर्फ 4 ही कंटेस्टेंट पहुंचेंगे। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है, कि पब्लिक वोट्स से जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे वह ‘बिग बॉस 15’ का भी हिस्सा होंगे।

Bigg Boss OTT Grand Finale 18 सितंबर को शाम 7 बजे होगा शुरू

Bigg Boss OTT Grand Finale 18 सितंबर को शाम 7 बजे से शुरु हो जाएगा, बता दें कि इसकी स्ट्रीमिंग वूट सेलेक्ट एप (voot select app) से होगी। लेकिन इसके लिए आपके पास वूट सेलेक्ट का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप फिनाले को लाइव नहीं देख पाएंगे। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) 8 अगस्त को 13 कंटेस्टेंट्स- शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन, मुस्कान जट्टाना, उर्फी जावेद, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित, जीशान खान, मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह के साथ शुरू हुआ था। ये बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन है, जोकि 6 हफ्ते तक चलने वाला था।

यह भी पढ़ें: KBC 13: Deepika Padukone और Farah ने जीता 25 लाख, The Live Love Laugh Foundation को दिया जाएगा दान

केबीसी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप, अमिताभ बच्चन पर केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here