IIFA 2023: आईफा अवॉर्ड्स में कई फिल्मों और कलाकारों को खुशी मिली तो कई को निराशा भी हाथ लगी। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने तीन अवॉर्ड्स पर कब्जा किया। इस फिल्म ने आईफा रॉक नाइट में तीन टेक्निकल अवॉर्ड्स जीते। फिल्म को सिनेमाटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी, स्क्रीनप्ले के लिए संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, और डायलॉग के लिए उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया ने अवॉर्ड अपने नाम किए। बता दें कि शुक्रवार रात को अबू धाबी के यस आईलैंड में आईफा के तीन दिवसीय 23वें एडिशन की शुरुआत हुई थी।
IIFA 2023: हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ ने भी जीते अवॉर्ड
उधर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अनीस बज्मी की डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ को भी कामयाबी मिली। भूल भुलैया-2 ने टाइटल ट्रैक में बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए मंदार कुलकर्णी और बॉस्को सीजर ने कोरियोग्राफी के लिए दो अवॉर्ड जीते।

IIFA 2023: अजय देवगन की इस फिल्म ने जीता अवॉर्ड
वहीं, अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ को एडिटिंग के साथ-साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक्शन एडवेंचर ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ को भी अवॉर्ड मिले। साथ ही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ और और राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे अभिनीत ‘मोनिका ओ माय डार्लिग’ को भी अवॉर्ड मिले।

IIFA 2023: इन सेलेब्स की परफॉरमेंस ने लगाए शो में चार चांद
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और राजकुमार राव के साथ अमित त्रिवेदी, बादशाह, सुनिधि चौहान, सुखबीर सिंह, पलक मुच्छल और यूलिया वंतूर की परफॉरमेंस ने शो में चार चांद लगाएं।

IIFA 2023: राजकुमार ने दर्शकों को जीता दिल
वहीं, अवॉर्ड शो में म्यूजिक कार्यक्रम की शुरूआत पलक मुच्छल के डांस परफॉर्मेस से हुई। इसके बाद फराह खान ने भी स्टेज पर अपने डांस का जलवा बिखेरा साथ ही राजकुमार राव ने ‘मैं हूं ना’ गाना बजाते हुए स्टेज संभाली और दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’ का एक सीन भी रीक्रिएट किया। इस दौरान दोनों के बीच की मजेदार केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता।
वहीं, अवॉर्ड शो में जैकलीन फर्नाडीज, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही की दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिली साथ ही सुनिधि चौहान की सुरीली आवाज और बादशाह का दमदार रैप भी सुनने को मिला।
यह भी पढ़े…
- ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- कर्नाटक के डिप्टी CM DK ShivaKumar बोले, पुलिस विभाग के भगवाकरण की अनुमति नहीं
- WHO Chief Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus का बड़ा बयान, कोविड से भी घातक वायरस दे सकता है दस्तक, 2 करोड़ लोगों के मारे जाने की आशंका!