क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी Vamika की पहली झलक दुनिया के सामने आ गई है। वामिका की पहली झलक देखने के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इ्ंतजार कर रहे थे। दरअसल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ स्टेडियम गई थी। जहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं।
Vamika की तस्वीर आईं सामने
फोटो में वामिका काफी क्यूट लग रही थी। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी फैंस वामिका की तस्वीर देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर में वामिका हंसती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) हाल ही में एक साल की हुई हैं। 11 जनवरी 2021 में अनुष्का ने अपनी बेटी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। दोनों बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पर फैंस वामिका की झलक का इंतजार कर रहे थे जो कि आज पूरी हो गई हैं।
बेटी का चेहरा छुपाने पर पूछने पर कपल का कहना है कि दोनों अपनी बेटी की निजता की रक्षा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि वामिका आम जीवन का लुत्फ उठाएं। इसलिए हाल ही में विराट कोहली ने मीडिया से अनुरोध किया था कि वे उनकी बेटी को कैमरे से दूर रखें।
यह भी पढ़ें:
Vamika हुईं एक साल की, Virat Kohli और Anushka Sharma की हैं जान