Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों नबंरवन पर बना हुआ है। शो में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे है, जिससे शो और भी दिलचस्प होते जा रहा है। सीरियल में जल्द ही अनुपमा (Anupama) और अनुज की शादी देखने को मिलेगी। फैंस भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनुपमा और अनुज अपनी सगाई की तैयारी करते है। सगाई में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं। हालांकि सगाई से पहले अनुज और अनुपमा की जिंदगी में जमकर हंगामा होने वाला है। वहीं आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

Anupamaa की शादी में होगा धमाल
शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, वनराज Anupamaa से बात करने जाता है और दोनों में काफी देर तक बहस होती है। अनुपमा से बहस करने के दौरान वनराज गुस्से में आकर अनुपमा से कहता है कि शादी के बाद भी वो कभी खुश नहीं रह पाएगी। इस बात को सुनकर अनुपमा काफी निराश हो जाती है।
अनुपमा को खरी खोटी सुनाकर वनराज घर जाता है। जिसके बाद बा वनराज से पूछती है कि तुम अनुपमा से मिलने गए थे इतने में काव्या आ जाती है और वनराज से कहती है कि तुम उससे मिलने कैसे जा सकते हो। काव्या की बात पर वनराज कहता है मैं अनुपमा को समझाने गया था कि वो अनुज की पत्नी से पहले हमारे बच्चों की मां है।

दूसरी तरफ बापूजी की तबीयत खराब हो जाती है। लेकिन बापूजी अपने परिवार में किसी से ये बात नही बताते है। हालांकि बापूजी ने जीके को अपनी खराब सेहत के बारे में बता रखा होगा। दूसरी ओर अनुज और अनुपमा अपनी शादी को लेकर काफी खुश रहते है। वो बात अलग है कि उनकी शादी में जल्द ही ग्रहण लगने वाला है और ये ग्रहण कोई और नही बल्कि राखी दवे लगाने वाली है।

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंग कि राखी दवे उनकी शादी में तमाशा मचाने को लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं अनुज अनुपमा के घर सगाई करने के लिए जाएगा। घर जाने के बाद शो में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। सगाई में अनुपमा की मां ढोल बजाते हुए घर में एंट्री मारेंगी और यह देखते ही बा का खून खौल जाएगा। अब देखना ये होगा कि अनुपमा और अनुज की शादी में क्या-क्या ड्रामा होने वाला है। साथ ही ये एपिसोड आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
यह भी पढ़ें: